Entertainment

रवीना टंडन की कार्बन कॉपी हैं बेटी राशा थडानी

Share News

आप अगर राशा की तस्वीरें देखेंगे तो आपको 90 के दशक की रवीना याद आ जाएंगी. राशा हूबहू अपनी मां की तरह दिखती हैं और खूबसूरती में तो वह रवीना को चक्कर देती हैं. वह सोशल नेटवर्किंग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. राशा आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वह एक सोशल मीडिया स्टार हैं और यही वजह है कि उनके शेयर करते ही उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. (फोटो साभारः Instagram @rashathadani)

इन दिनों उनकी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें उनका दिलकश अंदाज दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों में लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें, रवीना ने 22 फरवरी, 2004 को उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई थी

शादी के एक साल बाद ही राशा का जन्म हुआ था. राशा के बाद रवीना को एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम रणबीर वर्धन है. राशा की वायरल तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि वह अपनी मां की कार्बन कॉपी लगती हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि वह अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी ऐसा कहा जा रहा है कि राशा और अमन दोनों ही अपनी पहली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *