2 दिन में iPhone दिलाओ नहीं तो दे दूंगी जान..
झांसी: क्या I Phone जान से बढ़कर है? आज के समय में कोई कैसे एक आईफोन पास न होने की वजह से खुद की जान दे सकता है. मगर ऐसा हुआ है और यह 11 वीं की छात्रा ने खुद के साथ किया है. यह सुनकर शायद आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन यह चौंका देने वाली घटना सच है. मामला है उत्तर प्रदेश के झांसी में जालौन जिला के कुशमिलिया गांव का. जहां की रहने वाली एक 11वीं क्लास की छात्रा ने आईफोन के चक्कर में सुसाइड कर लिया और झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक छात्रा ने उस वक्त जहर खा लिया जब उसका गरीब पिता अपनी बेटी को एक आईफोन नहीं दिला सका. हैरान कर देने वाली बात यह है कि बेटी ने आत्महत्या से पहले धमकी दी थी कि उसे 2 दिन के भीतर आईफोन चाहिए, मगर पास में 40 हजार रुपए न होने के कारण पिता बेटी को आईफोन नहीं दिला सका, जिस वजह से गुस्साई बेटी ने जहर खाकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली. बेटी की मौत के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
मृतका छात्रा के पिता ने बताया कि मेरा नाम तुलसीराम है. कुछ दिन पहले मेरी बेटी ने मुझसे आईफोन की मांग करते हुए कहा कि मुझे 2 दिनों में आईफोन चाहिए अगर नहीं दिलाया तो मैं खुद की जान दे दूंगी. उन्होंने आगे बताया कि फोन की कीमत 40 हजार थी इतना रुपए मेरे पास था नहीं. बेटी के पास पहले से जो POCO फोन था वह उसने अपने भाई को दे दिया. पिता ने उदास मन से कहा कि कुछ समय पहले मेरी बेटी ने मुझसे झुमकी की डीमांड की थी जो मैंने उसे दिलाने का वादा किया था, लेकिन फिर अब वह आईफोन मांगने लगी. पिता ने बताया कि मैंने बेटी को समझाया कि अभी रुपए नहीं है, फसल करेंगे जो रुपए आएगा उससे तुमको आईफोन दिला दूंगा, अभी पैसे नहीं है.
(डिस्क्लेमर: अगर आप या आपका कोई परिचित शख्स डिप्रेशन में है और मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. तो ये एक बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन नंबर 18002333330 पर संपर्क करें. ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)

