गाजियाबाद : महिला पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर, हिस्ट्रीशीटर के पैर में मारी गोली
गाजियाबाद में नवरात्रि के पहले दिन महिला पुलिस टीम ने एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया। चर्चा है कि महिला पुलिस टीम का गाजियाबाद में यह पहला एनकाउंटर है। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था।
जब उसने भागते हुए गोली चलाई तो जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे कंधे पर लादकर गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया बदमाश विजयनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चोरी और लूट के 10 मुकदमे दर्ज हैं।
SO महिला थाना रितु त्यागी ने बताया- मैं सोमवार रात करीब डेढ़ बजे लोहिया नगर के पास चेकिंग कर रही थी। मेरे साथ 2 महिला दरोगा और 2 हेड कॉन्स्टेबल थीं।
इसी दौरान एक स्कूटी सवार मेरठ रोड की तरफ से आता दिखा। ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। वह अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया। स्कूटी सवार व्यक्ति मोड़ पर ही बेकाबू होकर फिसल कर गिर गया। उसने स्कूटी छोड़कर भागते हुए तमंचे से महिला पुलिस पर फायर कर दिया।
ऐसे में महिला दरोगा और महिला कॉन्स्टेबलों ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी और फिर उसे पकड़ लिया गया। गोली लगने से वह चीख पड़ा।
उसने महिला पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहा कि अब कभी गलत काम नहीं करूंगा। कभी पुलिस पर गोली नहीं चलाऊंगा। एसीपी नंदग्राम ने बताया- घायल बदमाश ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र नंदकिशोर निवासी सेक्टर -9 थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया। मौके पर ही स्कूटी सवार बदमाश को अवैध असलहा, चोरी के टैबलेट और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। घायल को जिला एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं एनसीआर क्षेत्रों से बाइक, स्कूटी चोरी कर उससे राह चलते व्यक्तियों से फोन, रुपए आदि सामान लूट कर भाग जाता हूं। सामान को सस्ते दामों में बेचकर जो रुपए मिलते थे, उनसे अपने शौक पूरे करता हूं।
जो टैबलेट व मोबाइल मुझसे बरामद हुए हैं, वह भी मैंने कल रात थाना क्रासिंग रिपब्लिक कमला हॉल के पास एक मकान से लूटे थे। जो स्कूटी मेरे पास से बरामद हुई है, वह भी मैंने पिछले साल दिल्ली से चोरी की थी।