google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

गाजीपुर : दूल्हे की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, दुल्हन चुनरी से पोंछती रही दूल्हे का खून

गाजीपुर में डीजे पर गाना बजाने के को लेकर घरातियों ने दूल्हे की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है( वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के दौरान दुल्हन हमलावरों को रोकने के लिए दौड़ती रही। डंडा छीनने का प्रयास किया। अपने घायल दूल्हे के सिर से बहते खून को अपनी चुनरी से पोंछते रही। पर हमलावरों को तरस नहीं आया। वे दूल्हे और उसके पिता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। लाठी डंडे बरसाते रहे।

एक अन्य वीडियो में बैंड पर डांस के दौरान कुछ युवक सादे लिबास में डांस करते नजर आ रहे हैं। एक युवक ने सिर पर गमछा बांध रखा है। वह हाथ में पिस्टल लेकर हवा में लहराते दिख रहा है। दुल्हन के परिजनों का दावा है कि यह युवक परिवार का नहीं था। गांव का कोई असामाजिक तत्व था।

फिलहाल पुलिस इन वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। अब तक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। 8 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जगदीशपुर गांव की है।

रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले ब्रिगेडियर राम के बेटे राकेश राम की गुरुवार, 5 जून को शादी थी। राकेश की दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की राजकुमारी से शादी तय हुई थी। राकेश बारात लेकर अपने घर से शाम 7 बजे निकला। एक घंटे बाद 8 बजे बारात दुल्हन के घर पहुंची और द्वार पूजा शुरू हुई। सभी बारातियों ने नाश्ता-पानी किया।

दूल्हे को घर के आंगन में बिठाकर तिलक चढ़ाया गया। तिलक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दूल्हा बारात लेकर सामियाना में चला गया। करीब साढ़े 8 बजे जयमाला शुरू हुआ। दुल्हन के पिता राजेंद्र ने बताया, डीजे पर घराती-बराती सभी लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में मनचाहा गाना बजाने को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े को छुड़ाने के लिए दूल्हे के पिता ब्रिगेडियर राम वहां गए और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन घरातियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

दूल्हे और उसके पिता को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने दूल्हे लाठी-डंडे और तमंचे की बट से मार कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने के लिए दुल्हन राजकुमारी भी मंडप से निकलकर बाहर आ गई। उसने दौड़कर हमलावरों को रोकने का प्रयास किया, लाठी-डंडे छीनने लगी। घायल राकेश के सिर से बहते खून को अपनी चुनरी से पोंछा। दुल्हन के पिता राजेंद्र ने बताया, बारातियों ने दोनों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं पर इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात दूल्हे राकेश की मौत हो गई।

घायल पिता ब्रिगेडियर राम की शिकायत पर विनोद राम, प्रदीप, मोनू, पप्पू, बाघा, विशाल राम, सकलू और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दुल्हन के गांव के रहने वाले हैं। दुल्हन के पिता राजेंद्र ने बताया, मैंने बेटी की शादी के लिए अपने खेतों को गिरवी रखकर 70 हजार रुपए लिए, भैंस बेच दी। 30 हजार रुपए उधार लिया। अब मैं ये पैसे कैसे भरुंगा। बेटी की शादी भी नहीं हुई। उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई।

पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *