गिरिडीह : अधिक मात्रा में राशन कटौती किए जाने से कार्डधारी परेशान, विभाग मौन
गिरिडीह (दीपक कुमार बरनवाल), जिले के तिसरी प्रखंड में इन दिनों राशन कार्डधारियों को डीलर खुले हाथों से लूट रहे हैं और हैरत की बात यह है कि विभाग अब तक इसपर कोई लगाम लगाने का प्रयास करते नजर नहीं आ रहा है। इसके विपरित डीलर आपसी चंदा कर विभाग से सांठ गांठ करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
बता दें तिसरी प्रखंड कुल 75 डीलर हैं, जिनमे से अधिकांश डीलर द्वारा प्रत्येक यूनिट पर आधा किलो राशन की कटौती की जा रही है। वहीं कुछ डीलर ऐसे भी हैं जिनके द्वारा प्रत्येक यूनिट एक किलो से अधिक एवं अंत्योदय कार्डधारियों से 7 किलो तक राशन की कटौती किया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा उन्हें कभी भी पूरा अनाज नहीं दिया जाता है, वहीं जब भी वे शिकायत करते हैं तो डीलर उनका कार्ड रद्द करवाने की धमकी भी देते हैं। ऐसे में उन्हें जितना राशन डीलर द्वारा मिलता है उतना ही लेकर चुप्पी साध लेना पड़ता है।
वहीं इस संबंध में कुछ डीलर से जब जानकारी लिया गया तो कुछ ने बताया