Latest

गिरिडीह : अंधेरे में जीने को मजबूर लोगों को मिला उजाला, नया लगा ट्रांसफार्मर

Share News

गिरिडीह (दीपक कुमार), धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैलाढाब पंचायत के ग्राम सलेडिह में अल्पसंख्यक जिला सचिव सह बीस सुत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, मुखिया हाफिज जलाल , युवा नेता शाहनवाज अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। कैलाढाब पंचायत के ग्राम सलेडिह में बीते एक माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण सैकड़ों परिवार अंधेरे में रहने को वेवश थे और विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी परेशान हो रहा था ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया हाफिज जलाल तथा अल्पसंख्यक जिला सचिव सह बीस सुत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी को दिया ।जिसके बाद बीस सुत्री अध्यक्ष ने बिजली विभाग से संपर्क कर तत्काल सलेडिह में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने की बात कही. बुधवार को ट्रांसफार्मर लगाया और विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कर ग्रामीणों को राहत दिलाया मौके पर पंचायत के मुखिया हाफिज जलाल ने कहा कि कैलाढाब पंचायत की जनता जिस उद्देश्य से पंचायत का प्रतिनिधित्व सोपा है उसी उद्देश्य से पंचायत के हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय ग्रामीण शमिम अंसारी, सुलेमान अंसारी ,सगीर अंसारी,इमरान अंसारी,इमामुल अंसारी,इस्माइल अंसारी,रमजान अंसारी,नसीरुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *