फतेहपुर : स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का जारी है खेल
फतेहपुर, (मनीष तिवारी), थाना राधानगर क्षेंत्र के बहुआ मार्ग पर स्थित केवई मोड़ के समीप आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के ठीक पीछे किया जा रहा अवैध रूप से मिट्टी का खनन
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर मिट्टी का हो रहा है खनन वह जमीन आधी जीएस के नाम व आधी जमीन भूमिधरी है
रात्रि के समय जेसीबी के माध्यम होती है मिट्टी की खुदाई और रात्रि भर फर्राटा भरते है मिट्टी से ओवरलोड ट्रैक्टर, मिट्टी के अवैध खनन पर रोक लगा पाने में असफल साबित हो रही पुलिस, नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही