google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

वीडियो कॉल पर युवक की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर युवती कर रही ब्लैकमेल

धनबाद (दीपक कुमार), लोयाबाद युवती द्वारा एक युवक को अश्लील वीडियो काॅल कर रिकाॅर्ड करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया.बांसजोडा निवासी युवक ने लोयाबाद थाना में युवती के खिलाफ शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.युवक ने पुलिस को बताया कि रात करीब ढाई बजे अंजान नंबर से वीडियो काॅल आया,जिसमें एक लड़की नग्न अवस्था में थी.युवती ने उसे दूसरे कमरे में जाकर बात करने के लिए कहा.जैसे ही वह दूसरे कमरे में गया तो युवती ने उसे नग्न होकर अश्लील हरकत करने के लिए कहा.युवती के कहने पर उसने ऐसा ही किया

.वह कुछ समझ पाता कि इससे पहले युवती ने उसका वीडियो बना लिया.अब युवती उसे ब्लैकमेल कर रही है.उससे पैसे की मांग की जा रही है.युवती उसे लगातार फोन कर रही है.पहले उससे पांच हजार रुपये मांगे गए. धीरे-धीरे डिमांड बढ़ने लगी.पैसे नहीं देने पर तरह-तरह से धमकी दी जा रही है.कहती है कि उसका वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर देगी.वह कभी कहती है कि पुलिस उसके घर से उठा लेगी.बदनामी से बचना है तो उसे रकम देनी पड़ेगी.युवती द्वारा दी जा रही लगातार धमकी से वह सहम गया है.सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिंह ने युवक को समझाया कि पुलिस इंस्पेक्टर या सीबीआई अधिकारी के नाम से काॅल आ सकता है.वैसे अनजान कालों को एक सप्ताह तक न उठाएं.इसके बाद यह मामला अपने आप शांत हो जाएगा ।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *