वाराणसी में युवती से गैंगरेप, बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों के साथ करता रहा दरिंदगी
वाराणसी में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी के साथ 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक अलग-अलग 23 युवकों ने रेप किया।
वहीं एक दिन पहले रविवार को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की। उन्होंने कहा-मेरी बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप किया गया। बेटी के साथ गैंगरेप की घटना के बाद पिता की तबीयत खराब हो गई है।
इसके बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रात भर दबिश के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
लालपुर पांडेपुर में रहने वाली 18 साल की युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। वह 5 भाई-बहन है। एथलीट अपने माता-पिता की सबसे छोटी बेटी है। गैंगरेप पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी से 23 युवकों ने 29 मार्च से 4 अप्रैल तक गैंगरेप किया। बेटी घर आई तो पूरी घटना का पता चला।
पीड़िता की मां ने बताया- मेरी बेटी 29 मार्च को अपनी फ्रेंड के घर गई थी। लौटते समय उसे रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला। वह बेटी को अपने साथ लंका स्थित कैफे ले गया, जहां उसने रेप किया।
30 मार्च को बेटी जब रास्ते में आ रही थी तो उसे समीर और उसका दोस्त मिले। दोनों उसे अपने साथ बाइक से हाईवे की ओर ले गए। वहां दोनों ने बेटी के साथ गलत हरकत की। इसके बाद बेटी को नदेसर में छोड़ गए। पीड़िता की मां ने कहा- 31 मार्च को उनकी बेटी से सोहेल, अनमोल, दानिश, साजिद और जाहिर मिले। सभी उसे मलदहिया स्थित कांटिनेंटल कैफे ले गए। वहां सभी ने बेटी को अत्यधिक नशीला पदार्थ पिलाया। जब बेटी को चक्कर आने लगा तो कमरे में ले गए। जहां बारी-बारी से रेप किया।
एक अप्रैल को उनकी बेटी से साजिद अपने दोस्त के साथ मिला। साजिद और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां 3 लोग पहले से मौजूद थे। होटल में उनकी बेटी को एक ग्राहक का मसाज करने को कहा गया। उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी के साथ रेप किया।
पीड़िता की मां ने बताया- होटल से उनकी बेटी निकली तो रास्ते में इमरान मिला। इमरान उसे जबरन एक होटल में ले गया और रेप किया। फिर भाग गया। इसके बाद उनकी बेटी से साजिद अपने दो दोस्तों के साथ मिला। वह सभी उनकी बेटी को औरंगाबाद में एक गोदाम में ले गए।
वहां जैब ने उनकी बेटी के साथ रेप किया। उसके बाद साजिद किसी कमरे पर ले गया। वहां दो लोगों ने उनकी बेटी के साथ रेप किया। किसी तरह से उनकी बेटी वहां से निकली और आईपी मॉल सिगरा के सामने आकर बैठ गई।
पीड़िता की मां ने बताया- 2 अप्रैल को आईपी मॉल सिगरा के सामने उनकी बेटी को राज खान अपने दोस्त के साथ मिला। दोनों उनकी बेटी को चाउमीन में नशीला पदार्थ खिला दिए। फिर राज खान ने गलत काम किया और उनकी बेटी को अस्सी घाट पर छोड़ दिया।
3 अप्रैल को उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और नशीले पदार्थ खाने की वजह से सो गई। शाम के समय सहेली के घर से निकली तो रास्ते में दानिश अपने दोस्त के साथ मिल गया।
दानिश और उसका दोस्त उनकी बेटी को एक होटल में ले गए। वहां सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उनकी बेटी को चौकाघाट में छोड़ दिया। चौकाघाट से उनकी बेटी अपनी सहेली के घर चली गई और 4 अप्रैल को घर आई तो आपबीती सुनाई।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में लल्लापुरा निवासी साजिद, हुकुलगंज निवासी आयुष सिंह और दानिश खां, मलदहिया निवासी अनमोल, सिगरा निवासी इमरान समेत एक अन्य को पुलिस लाइन ले जाया गया है।
युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम लगाई गई है।