लखनऊ में चलते ऑटो में युवती से छेड़छाड़
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा युवती से छेड़खानी और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रिया कुशवाहा (24), निवासी नारायण पुरी, मानस नगर, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यह घटना 11 नवंबर को हुई। वह अपने घर से स्टूडेंट लाइब्रेरी जाने के लिए कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के नीचे से एक ऑटो लेकर नहरिया चौराहे की ओर जा रही थी।
जान से मारने की धमकी दी
युवती ने आरोप लगाया कि रास्ते में ऑटो चालक ने उसे अकेला पाकर छेड़खानी शुरू कर दी। जब युवती ने विरोध किया और ऑटो रोकने को कहा, तो चालक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
चालक ने बदतमीजी की
युवती के शोर मचाने पर वी.आई.पी. रोड पर आसपास मौजूद लोगों ने ऑटो को रुकवा लिया। आरोप है कि ऑटो रुकने के बाद भी चालक ने बदतमीजी की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर कृष्णानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

