युवती से रेप, पिता की शिकायत पर केस दर्ज
लखनऊ, निगोहां में एक युवती से परिचित युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया है। युवक युवती को झांसा देकर उसके घर से ले गया और अपने दोस्त के घर में वारदात को अंजाम दिया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात परिचित युवक उनके गांव आया। उसने उनकी बेटी को फोन कर गांव के बाहर बुलाया और फिर झांसा देकर पड़ोस के गांव में रहने वाले अपने दोस्त के घर ले गया। दोस्त के घर पर कोई मौजूद नहीं था क्योंकि परिवार निगोहां रामलीला देखने गया हुआ था।
आरोपी ने वहीं युवती के साथ बलात्कार किया। वारदात के बाद वह युवती को गांव के किनारे छोड़कर फरार हो गया। घर पहुंचने पर युवती ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पिता-पुत्री निगोहां थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक मोहनलालगंज के भावा खेड़ा गांव का रहने वाला है। उसकी रिश्तेदारी युवती के घर के पास थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और उन्होंने फोन नंबर साझा किए। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने गुरुवार को युवती को अपने साथ ले जाकर दोस्त के घर में बलात्कार किया।