GM ने अपनी मैनेजर से किया रेप, शादीशुदा होने की बात छिपाई
लखनऊ में युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया। शादी का दबाव बनाने पर मंदिर ले जाकर मांग भर दी और तीन माह तक साथ रखा। गर्भवती होने पर मायके छोड़ दिया। उसके बाद बेटे को अगवा करने की कोशिश की। थाने पर सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर सआदतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सआदतगंज की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 2018 में टाटा मोटर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करती थी। यहां पर जनरल मैनेजर अमित द्विवेदी से मुलाकात हुई। अमित ने अपनी बातों में फंसाकर प्रपोज किया। उसके बाद शादी का प्रपोजल रखा। उसने अपनी पहली शादी की बात छिपाकर रखी।
उसकी बातों में आकर दोस्ती कर ली। कुछ दिनों बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। युवती का आरोप है कि रात में अश्लील वीडियो दिखाकर गलत संबंध बनाने पर मजबूर करने लगा। विरोध करने पर मारपीट करता। करीब तीन महीने तक साथ में रहे। जब भी शादी की बात कहती तो टाल जाता।
पीड़िता का आरोप है कि अमित ने शादी के नाम पर शोषण जारी रखा। साथ ही उसकी बैंक ऑफ इंडिया की पास बुक और एटीएम कार्ड भी ले लिया। जिससे करीब तीन लाख रुपए भी निकाल कर खर्च कर डाले। जानकारी पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर बीकेटी के चंद्रिका देवी मंदिर जाकर शादी कर ली। उसके बाद शादी रजिस्टर्ड करने की बात पर मुकर गया। 15 अप्रैल 2020 को अपने साथ जौनपुर लेकर गया। जहां तीन माह साथ रहा। गर्भवती होने पर फिर मायके छोड़ गया। बेटा होने के बाद परेशान करने लगा।
29 नवंबर 2020 को अमित के परिजन घर आए। उसके बाद अमित को प्रेमजाल में फंसा कर शादी करने की बात कह अभद्रता की। साथ ही बच्चा देकर तलाक का दबाव बनाया।
बेटे के स्कूल जाते वक्त रोककर की मारपीट 21अगस्त 2024 को बेटे को स्कूल से वापस लाते वक्त अमित ने परिवार वालों के साथ रोकर लिया। बेटे को छीनने की कोशिश की। साथ ही धमकी दी कि तुम नहीं मानी तो बच्चे का अपहरण करवा लेंगे। साथ ही तुम्हारे परिवार को मरवा देंगे। मारपीट करते हुए अश्लीलता की और मोबाइल तोड़ दिया।