सोना 1800 रुपये सस्ता तो चांदी 3600 रुपये टूटी
दिल्ली. पिछले महीने बाजार में तहलका मचाने वाली सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है. सोने-चांदी का वायदा भाव मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी सस्ता हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को सोने और चांदी की वायदा कीमतों में बड़ी गिराट दिखी. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल होने से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा है, जिसके बाद दोनों कीमती धातुओं की डिमांड में भी कमी आई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों का वायदा भाव 1,807 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,21,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 1,833 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,22,841 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है. सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में भी गिरावट आई और अब तक करीब 3 हजार रुपये तक नरमी आ चुकी है.
चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई. दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 3,660 रुपये या 2.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,51,652 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 3,368 रुपये या 2.13 प्रतिशत घटकर 1,54,557 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 1.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,009.5 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी का वायदा भाव 2.38 प्रतिशत टूटकर 49.50 डॉलर प्रति औंस रहा.
सोने और चांदी की वायदा कीमतों में नरमी के साथ ही हाजिर बाजार में भी इसकी कीमतें नीचे आई हैं. 1 नवंबर को सोने का भाव 1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, जो 18 नवंबर को 1.25 लाख रुपये के करीब आ गया. इस तरह, सोने की कीमत इस महीने करीब 3 हजार रुपये नीचे आ चुकी है. इस पूरे महीने में सबसे बड़ी गिरावट 17 नवंबर को आई थी, जब सोना 1,970 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट गया था.

