SBI में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, करें अप्लाई
SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2025 के लिए 122 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं.अगर आप ग्रेजुएट हों या MBA किए हों या टेक्निकल फील्ड में मास्टर्स डिग्री है तो ये आपके लिए गोल्डन चांस है.इसके लिए 12 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू हो चुके हैं.सैलरी की बात करें तो मैनेजर के लिए 85,920 से 1,05,280 रुपये और डिप्टी मैनेजर के लिए 64,820 से 93,960 रुपये प्रति महीना मिलेगा.इसके अलावा HRA, DA, मेडिकल और लीव ट्रैवल जैसे ढेर सारे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
SBI Jobs 2025: कौन-कौन से पद हैं?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)में कुल तीन तरह के पद निकले हैं.
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 63 पद ये लोग लोन और फाइनेंशियल रिस्क का एनालिसिस करेंगे.
मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 34 पद डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को मैनेज करने का काम.
डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 25 पद डिजिटल सर्विसेज और टेक्नोलॉजी से जुड़े काम.
यानी अगर आप फाइनेंस या डिजिटल टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये जॉब्स आपके लिए ही हैं.
SBI Jobs Salary: किस पद के लिए कितनी सैलरी?
SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की जॉब में अच्छी सैलरी मिलती है.मैनेजर को 85,920 से 1,05,280 रुपये प्रति महीना, डिप्टी मैनेजर को 64,820 से 93,960 रुपये प्रति महीना तक की सैलरी मिलेगी.
इसके अलावा HRA और DA से सैलरी और बढ़ेगी. परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव भी मिलेगा.मेडिकल सुविधा, प्रोविडेंट फंड (PF) और लीव ट्रैवल कन्सेशन भी मिलेगा.लंबे समय में प्रमोशन और करियर ग्रोथ के ढेर सारे मौके भी मिलेंगे.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो ये पदों के हिसाब से अलग-अलग है. किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन जरूरी है. इसमें भी MBA (फाइनेंस), PGDBA, PGDBM, MMS (फाइनेंस), CA, CFA, या ICWA वालों को प्राथमिकता मिलेगी. B.E./B.Tech (कंप्यूटर साइंस) या मास्टर्स (IT/डिजिटल टेक्नोलॉजी) वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 25 से 35 साल.
मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 28 से 35 साल.
डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 25 से 32 साल.
SC/ST/OBC/PwBD वालों को उम्र में छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए SBI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा?
SBI का सिलेक्शन प्रोसेस दो स्टेज में होगा.
लिखित परीक्षा: ये ऑनलाइन एग्जाम होगा जिसमें फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाएंगे. पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न sbi.co.in पर मिलेगा.
पर्सनल इंटरव्यू: एग्जाम क्लियर करने के बाद आपका कॉन्फिडेंस, प्रोफेशनल नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल्स चेक होंगे.लिखित एग्जाम में अच्छा स्कोर होना चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/OBC/EWS के लिए 750 रुपये फीस है वहीं SC/ST/PwBD के लिए यह फ्री है.फीस ऑनलाइन पे करनी होगी तो UPI,डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग तैयार रखें.
अप्लाई कैसे करें?
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
Careers सेक्शन में Current Openings पर क्लिक करें.
Specialist Officer Recruitment 2025 का लिंक ढूंढें.
न्यू रजिस्ट्रेशन करके अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें.
लॉगिन करके एप्लिकेशन फॉर्म में डिटेल्स भरो, फोटो, और सिग्नेचर अपलोड करें.
फीस जमा करो और फॉर्म सबमिट कर दें.
फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें, ताकि बाद में जरूरत पड़े तो काम आए.