Gopal Khemka Murder : गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद बिहार में हड़कंप
Gopal Khemka Murder live update: पटना में एक बड़े व्यापारी गोपाल खेमका की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक के पास घटना को अंजाम दिया है. खेमका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एविडेंस कलेक्ट किया है. इधर DGP विनय कुमार के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है. मामले पर लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें…
गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग तेज
उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव आज शाम 5 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मांग राज्यपाल के समक्ष रखेंगे.
राजधानी में कारोबारी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में डीजीपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कल रात हुई घटना की पूरी जानकारी डीजीपी से ली और अपराध के कारणों की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए. बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई गई, तो उस पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खेमका के आवास के बाहर अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इलाके में सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी कर रही है.