गोरखपुर : CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की, ‘संतों की अदालत’ लगाएंगे
आज विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर और CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर मे विशेष पूजा की। योगी ने तड़के मां जगतजननी का पूजन किया। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में महायोगी गोरखनाथ की विशेष पूजा भी की। इस दौरान योगी ने विशेष टोपी पहनी।
आज दोपहर योगी ‘संतों की अदालत’ लगाएंगे। योगी दंडाधिकारी की भूमिका में रहेंगे। संतों के बीच होने वाले विवादों का निपटारा करेंगे। शाम को गोरखनाथ मंदिर से पारंपरिक शोभायात्रा की अगुआई करेंगे।
नाथ पंथ की परंपराओं के अनुसार, यह शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर मानसरोवर मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक जाएगी। जहां मुख्यमंत्री रामलीला मंच पर प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे।
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद CM योगी ने परिसर में भ्रमण किया। गोशाला गए। गायों और बछड़ों को पूड़ी खिलाई। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व पर नाथपंथ की विशेष परंपरा निभाई गई। योगी ने सुबह गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित सभी देव विग्रहों का पूजन किया। गुरुवार शाम 4 बजे से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। पीठाधीश्वर, गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने रथ पर सवार होंगे। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। यहां पहुंचकर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना, अभिषेक करेंगे।
मानसरोवर मंदिर से शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। शाम को यहां चल रही रामलीला में मुख्यमंत्री प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्षमण और हनुमान का पूजन कर आरती उतारेंगे। रामलीला मैदान से शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर पहुंचेगी और सायंकाल सात बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने परिसर में पारंपरिक प्रसाद का वितरण होगा। इस भोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होते हैं।