पावटा। खेलना में विद्यार्थियों को जूते जुराब का वितरण
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलना में प्रधानाचार्य प्रेमचंद मौर्या के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्थानिय विद्यालय के शिक्षक प्रकाश चन्द दादरवाल के द्वारा जूते – जुराबों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि प्रकाश चन्द दादरवाल द्वारा प्रतिवर्ष स्थानिय विद्यालय के छात्र छात्राओं को सर्दी के मौसम में बचाव के लिए स्वटेर भी वितरण किया जाता रहा है। उप प्रधानाचार्य रोहिताश रैगर ने कहा कि दादरवाल ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति अपनी श्रद्धा एवं समर्पण दिखाकर शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बुनकर, व्याख्ता अविनाश मेहरानियां, वरिष्ठ अध्यापक जगन राम यादव, मालीराम यादव, रतन लाल यादव समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।