गोरखपुर : शोहदे को 12 थप्पड़ जड़े, हाथ जोड़ माफी मांगता रहा
गोरखपुर में एक युवक ने छात्रा से छेड़खानी कर दी। हाथ पकड़कर गली में खींच लिया। छात्रा ने तुरंत झटक कर हाथ छुड़ाया। बचने के लिए भागने लगी। लड़के की इस हरकत का गली में खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया।
वीडियो सामने आने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस की एंटी रोमियो स्क्वायड ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया। आरोपी पुलिस के सामने युवक ऐंठ दिखाने लगा तो बीच बाजार महिला सिपाही ने कान पकड़कर सबक सिखाया। 30 सेकेंड में शोहदे के गाल पर 12 थप्पड़ बरसाए।
पुलिस की कार्रवाई देख गोला क्षेत्र के रहने वाले लोग तालियां बजाने लगे। पुलिस कस्टडी में युवक ने अपना जुर्म स्वीकार किया। फिर गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी। कहा- मैंने एक लड़की का हाथ पकड़ लिया था। अब दोबारा से ऐसी गलती नहीं होगी। सब लोग मुझे माफ कर दो।
दूसरी तरफ पीड़ित छात्रा की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है। लड़की को खींचने की घटना 16 जनवरी को गोला कोतवाली क्षेत्र की है।
- 16 जनवरी की घटना का वीडियो अगले दिन यानी शनिवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि शुक्रवार को गोला नगर पंचायत में दो छात्राएं एक साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थीं। तभी एक युवक पीछे से आया। उसने एक छात्रा का हाथ पकड़ लिया। उसे गली के अंदर खींचने लगा। छात्रा पहले घबराकर उसकी तरफ देखती है।
- इसके बाद हाथ छुड़ाने का प्रयास करती है। मगर आरोपी उसे अंदर खींचने लगता है। दूसरी छात्रा थोड़ा आगे जाकर पीछे देखती है तो वह भी घबराकर वहीं खड़ी हो जाती है। इसी बीच पीड़ित छात्रा झटके से हाथ छुड़ाकर वहां से भाग गई। वहीं, आरोपी भी दूसरे रास्ते से भाग जाता है।

