google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

सरकारी टीचर ने पिस्टल दिखाकर की युवती से छेड़छाड़

आगरा में सरकारी टीचर ने 5 हजार लेकर सरेराह युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध पर टीचर ने युवती पर पिस्टल तान दी और कार में खींचने लगा। युवती साहस दिखाते हुए टीचर से भिड़ गई। उसे खींचकर लात मारी। फिर चिल्लाने लगी। चीख सुनकर आसपास के लोग आए। इसके बाद आरोपी डरकर भाग गया।

इसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि टीचर हाथ में पिस्टल लेकर युवती को धमका रहा। युवती बोल रही कि ये आदमी मुझे पिस्टल दिखाकर टॉर्चर कर रहा है। कह रहा है 5 हजार रुपए में साथ चलेगी।

पूरा मामला कारगिल चौराहा के पास का है। घटना शनिवार की है, लेकिन वीडियो कल (रविवार) देर शाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कार जब्त भी कर ली गई है

युवती का शोर सुनकर भीड़ जमा हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। भीड़ में से एक युवक निकलकर आया तो आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी। इस बीच युवती लगातार चिल्लाती रही, जिससे भीड़ और जमा हो गई।

वह आरोपी से उलझ गई। युवती ने आरोपी की गाड़ी की चाबी निकाल ली। वह पिस्टल लेकर युवती को धमकाता रहा। मगर, जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी भाग निकला और जाते समय युवती पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। युवती ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया गया है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया- आरोपी राधा कुंज, सिकंदरा का रहने वाला श्यामवीर सिंह है। वह मथुरा के बल्देव में एक स्कूल में टीचर है। उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कार जब्त कर ली गई है। आरोपी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए लेटर लिखा जाएगा। उसके साथी की तलाश की जा रही है। पीड़िता के भी कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *