गोविंदा की पत्नी सुनीता का खुलासा, अलग-अलग घरों में रहते हैं दोनों!
- दिल्ली । बॉलीवुड के आइकॉनिक सुपरस्टार गोविंदा, जिनका डांस और फिल्मों में अनोखा अंदाज फैंस के दिलों में खास जगह रखता है, इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादीशुदा जिंदगी और गोविंदा के व्यवहार को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।
- अलग-अलग रहते हैं गोविंदा और सुनीता
- सुनीता ने बताया कि दोनों ज्यादातर समय अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास दो घर हैं। मैं अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हूं, जबकि गोविंदा सामने वाले बंगले में रहते हैं। वह देर रात तक अपनी मीटिंग्स और दोस्तों के साथ व्यस्त रहते हैं। मैं बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं।”
- रोमांस के लिए नहीं है समय
- गोविंदा की व्यस्तता पर बात करते हुए सुनीता ने कहा, “उन्होंने काम में इतना समय बिताया है कि हमारे पास कभी रोमांटिक पलों के लिए समय ही नहीं था। मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरे पति ना बनें। मैं चाहती हूं कि मेरा पति मेरे साथ समय बिताए, सड़कों पर पानी-पूरी खाए, लेकिन उन्होंने हमेशा काम को प्राथमिकता दी।”
शादी में असुरक्षा का एहसास
सुनीता ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, “पहले मैं अपनी शादी को लेकर काफी सुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन अब नहीं। उनकी उम्र 60 के पार हो गई है और मुझे अब डर लगता है। पहले उनके पास अफेयर्स के लिए समय नहीं था, लेकिन अब खाली समय है, तो मुझे चिंता होती है।”
गोविंदा और सुनीता की शादी
1987 में गोविंदा और सुनीता ने शादी की थी, जब सुनीता महज 18 साल की थीं। उनके दो बच्चे, यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा, इस जोड़े की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।
सुनीता के इन खुलासों के बाद उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, ये भी जाहिर होता है कि 37 साल की शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बावजूद उनका रिश्ता अब तक बना हुआ है। गोविंदा और सुनीता की कहानी ये बताती है कि रिश्तों में प्यार के साथ-साथ समय और संवाद का होना भी बेहद जरूरी है। अब देखना होगा कि इन चर्चाओं का उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ता है।
Govinda and Sunitha got married in 1987 when Sunitha was just 18 years old. They have two children, Yashvardhan Ahuja and Tina Ahuja, who are an important part of their lives. After Sunitha’s revelations, there have been many questions surrounding their relationship. However, it is evident that despite the ups and downs in their 37-year-long married life, their relationship has endured. Govinda and Sunitha’s story emphasizes the importance of love, time, and communication in relationships. Now, it remains to be seen how these discussions impact their relationship.