कोहरे की घनी चादर में दिल्ली-NCR
दिल्ली एनसीआर कोहरे की चादर में ढकता चला जा रहा है। दिन प्रति दिन तापमान और कम होने से लोग ज्यादा ठंड महसूस कर पा रहे हैं। आज यानी 4 जनवरी को सुबह से ही NCR में शीतलहर और कोहरे का सख्त असर देखा गया। सुबह से शहर में धूप नहीं देखी गई और सिर्फ कोहरे की सफेद चादर छाई रही।
इससे कई इलाकों में विजिबिलिटी घट गई और 100 मीटर से भी कम रही। दिल्ली में शीतलहर की स्थिति कई दिनों तक बनीं रहने की संभावना है।
अगले कुछ दिन और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार 6 जनवरी से बारिश होने की भी संभावनाएं है जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं। विभाग की ओर से तेज बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद, अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
5 और 6 जनवरी को भी मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा। 10 जनवरी तक दिल्ली NCR का मौसम बहुत ठंडा रहेगा। 10 से 12 जनवरी के बीच भी बारिश होने की संभावना है।
Visibility has decreased in many areas, falling below 100 meters. The cold wave situation is likely to continue in Delhi for several more days. According to the weather department’s forecast, there is a possibility of rain starting from Monday, January 6, which could further amplify people’s difficulties. The department has also issued an alert for heavy rainfall. The estimated maximum temperature is 16 degrees and the minimum temperature may go down to 8 degrees. Moderate fog and dense fog in some areas are expected on January 5 and 6. The weather in Delhi NCR will remain very cold until January 10. There is also a possibility of rain between January 10 and 12.