google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

मां कर्मादेवी की भव्य आरती एवं भजन संध्या

दमोह, माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस एवम एकादशी के अवसर पर मां कर्मादेवी जी की भव्य आरती एवं भजन संध्या का आयोजन

दमोह, भगवान जगन्नाथ स्वामी जी को खिचड़ी का भोग लगाने वाली एवं उनके स्वरूप का साक्षात दर्शन करने वाली भक्त शिरोमणि माता कर्मादेवी जी जो कि समाज की एक बहुत बड़ी पुण्यमयी संत हुई है उनके पुण्य कार्य को याद करते हुए एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज दिनांक 17/ 9/ 25 ग्यारस तिथि को चतुर्थ अवसर पर अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता साहू एवं सहयोगी महिलाओं के द्वारा अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला सदस्य श्रीमती संध्या साहू वार्ड क्रमांक 8 के निवास स्थान पर भव्य आरती का आयोजन किया गया ।

यह जानकारी अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मां कर्मा संदेश पत्रिका के प्रधान संपादक पत्रकार श्रीराम साहू को प्रदान की और बताया कि इस आयोजन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मना कर उनके किए गए उत्कृष्ट कार्य जैसी नमामि गंगे ,स्मार्ट सिटी ,डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, धन-जन योजना, उज्ज्वला योजना, किसान निधि , अधिनियम 370 खत्म , तीन तलाक, जीएसटी, आयुष्मान भारत, नोटबंदी, आदि की जानकारी दी गई इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज को किस प्रकार प्राप्त हो जिसका प्रचार प्रसार एवं समाज तेली राठौर सामाजिक बंधुओ से सामाजिक एकता और समरसता के लिए प्रमुख कदम उठाए जाने की आवश्यकता इन्हीं उद्देश्यों को लिए विस्तृत चर्चा की गई।

इस प्रकार के आयोजन को नगर नगर में घूम कर प्रेरणा प्रदान करने वाले केंंबिनेट मंत्री दर्जा श्री रविकरण साहू जी ने तारीफ की और कहा कि महिलाओं की जागरूकता से ही समाज जागरूक हो सकता है इसलिए आप सभी का ये पुण्य मय कार्य अनुकरणीय है। आप सभी का आभार। इस आयोजन की जानकारी सुनकर प्रदेश अध्यक्ष श्री तेली राधेश्याम ने भी प्रशंशा की और कहा कि अखिल भारतीय तेली महासभा की दमोह जिला महिला इकाई ने सभी को प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान किया है कि प्रत्येक एकादशी को माता कर्मा देवी की आरती करना चाहिए जिससे सामाजिक एकता अखंडता को बल मिलेगा और समाज जागरूक होगा । महिलाओं में एकता और संगठन की भावना प्रबल होगी एवं समाज का घर घर जागरूक होंगा आप सभी को बधाई शुभकामना।

इस आयोजन में अखिल भारतीय तेली महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता साहू ,अखिल भारतीय तेली महासभा की जिला सदस्य श्रीमती संध्या साहू हर्षिता साहू, रचना साहू ,कंचन साहू, मुस्कान साहू ,मानवी साहू ,विमला साहू, गीता साहू ,संगीता साहू, सपना साहू ,अंजलि साहू, मीरा साहू, पार्वती ठाकुर, श्रद्धा नामदेव, सोमवती ठाकुर ,रीना साहू, शालिनी ठाकुर, सरिता साहू, संध्या साहू ,आदि का विशेष योगदान रहा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *