google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन

भोपाल — राधेलाल साहू, भारत में तेली साहू राठौर समाज की एकता, विकास और संगठन विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत अखिल भारतीय तेली महासभा ने मध्य प्रदेश में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। संगठन का प्रदेश कार्यालय भोपाल में विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया।

इसके साथ ही नरयावली (जिला सागर) में आयोजित ऐतिहासिक संयुक्त सामाजिक चिंतन बैठक के प्रमुख निर्णयों को लागू करते हुए महासभा ने एक अनोखी पहल की—

📞 “तेली हेल्पलाइन नंबर” की लॉन्चिंग!

यह शायद पहला सामाजिक संगठन है जिसने समाज की सेवा के लिए इतने व्यापक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

📍 प्रदेश कार्यालय का पता:

मकान नंबर 24, नवीन नगर,
भोपाल एकेडमी स्कूल के पास, भोपाल (मध्य प्रदेश)

यह कार्यालय समाज के लिए सदैव खुला है—
किसी भी साहू–तैली–राठौर बंधु को सहयोग, मार्गदर्शन या सहायता की आवश्यकता हो तो वे निःसंकोच यहाँ आ सकते हैं।

📞 जारी किए गए तेली हेल्पलाइन नंबर:

आप किसी भी स्थान से, किसी भी समय अपनी समस्या साझा कर सकते हैं—

0755-4439351

7773052701

7999850561

9926628633

9300651580

7000396022

संगठन द्वारा प्रत्येक कॉलर को हर संभव सहायता, मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम अस्तोलिया ने माँ कर्मा संदेश पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम साहू को जानकारी देते हुए बताया—

“अखिल भारतीय तेली महासभा एक संगठन ही नहीं, बल्कि एक परिवार है। यह परिवार अपने प्रत्येक सदस्य के सुख–दुःख में साथ खड़ा रहता है। हेल्पलाइन शुरुआत इसी सेवा भावना की दिशा में बड़ा कदम है।”

🌟 भविष्य में यह पहल समाज को मजबूत आधार देगी

चिंतन बैठक के सकारात्मक परिणाम समाज के सामने आने लगे हैं और आगामी समय में यह प्रयास पूरे समाज के लिए दूरगामी लाभ देने वाला सिद्ध होगा।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *