देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा
हजारीबाग (दीपक कुमार). जिला अन्तर्गत बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड बरकट्ठा के ग्राम पंचायत गंगपाचो में नव दिवसात्मक पंच कुंडीय श्री लक्षचण्डी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुआ।
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं-बहने माथा पर कलश ले महायज्ञ स्थल से उत्तरवाहिनी पहुंचकर, कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित कीं, जहाँ से नव दिवसात्मक यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में आपसी तालमेल बढ़ता है वहीं यज्ञ का धुवां जहां तक जाती है वातावरण शुद्ध हो जाता है।
मौके पर भारी बारिश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों महायज्ञ समिती के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सदस्यगण व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।