News

साइबरपीस रांची साइक्लोथॉन 2024 का शानदार आयोजन

Share News
6 / 100

राँची (सद्दाम हुसैन), साइबरपीस और रांची बाइसाइकिल मेयर के द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित साइकलिंग इवेंट साइबरपीस रांची साइक्लोथॉन 2024 का आयोजन मुख्य प्रायोजक केनरा बैंक के साथ किया गया । कार्यक्रम के रेडियो पार्टनर बिग एफएम रांची ,मेडिकल पार्टनर मेदांता , सह प्रायोजक हाइव और पीआर मोदी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ थे।

संजय सेठ ने कहा साइबर पीस का यह साइबर जागरूकता और हेल्दी भारत के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन करने के लिए बधाई दी ।इस आयोजन का उद्देश्य फेक न्यूज़ और दुष्प्रचार के खिलाफ जागरूकता फैलाना तथा लोगों को गलत सूचनाओं के खतरों को महसूस करना और उन्हें तथ्यात्मक जांच के महत्व को भी समझने में मदद करना है ।आज के समय में एक क्लिक से लोग सारी जानकारी ले रहे हैं जानकारी के साथ भ्रामक सूचना का भी प्रसार बहुत अधिक हो रहा है । साइबरपीस इस कार्यक्रम के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता की भावना को शारीरिक गतिविधि की शक्ति के साथ मिलाना चाहता है ,और एक सूचित और सत्य निर्देशित समाज की शुरुआत करने का उद्देश्य रखता है । साइबरपीस रांची साइक्लोथॉन 2024 का दूसरा उद्देश्य है लोगों को अपनी जीवन शैली में साइकलिंग को सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए बढ़ावा देना ,जागरूकता फैलाना है,जिससे कि वह स्वस्थ और फिट रह पाए। इस मौके पर साइबर पीस के डायरेक्टर मेजर विनीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *