Latest

दबंग पीड़ित को जान से मारने की दे रहा धमकी

Share News
5 / 100

फतेहपुर (मनीष तिवारी), थाना असोथर क्षेत्र के अंतर्गत सातों धरमपुर के निवासी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय जित्तन ने उपजिलाधिकारी को एक तहरीर देते हुए बताया कि वे ग्राम सभा भूमि समिति के सदस्य भी हैं उन्होंने बताया कि उनके ग्राम सभा में सभी आबादी जमीन सुरक्षित हैं जो आज तक आवासीय पट्टे में किसी को नहीं दिया गया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि उन्हें मालूम हुआ कि उस भूमि पर रामशरण पुत्र कंसलाल उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सभा पाई तहसील खागा का निवासी है। वहीं पीड़ित ने बताया कि रामशरण बहुत ही दबंग व सरकश बंद व्यक्ति भी है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा कई बार मना करने के बाद भी उक्त दबंग नहीं माना और लगातार धमकियां दे रहा है वहीं अभी तक निर्माण का कार्य रोका नहीं गया है।

5 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *