Dailynews

Greater Noida West: CP लक्ष्‍मी सिंह का बड़ा एक्‍शन, ब्लू सफायर मॉल बंद करने के आदेश

Share News

नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रविवार को गैलेक्‍सी ब्लू सफायर मॉल में हुए हादसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यहां लोहे का ढांचा गिरने से 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत होने के बाद मॉल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई की गई है. अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस मॉल को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मॉल के मालिक और मैनेजमेंट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्तिथ गैलेक्‍सी ब्‍लू सफायर मॉल मे लोहे का ढांचा गिरने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा कारणों से मॉल बंद करने के आदेश दिए हैं. मॉल की लिफ्ट, फायर सिस्टम और गतिविधियों को चेक किया जाएगा. साथ ही शुरुआती जांच में मॉल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ब्लू सफायर मॉल में रविवार को बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया था. यह हादसा रविवार को छठे फ्लोर से बेसमेंट में लोहे का ढांचा गिर गया था. इस वजह से बेसमेंट मे मौजूद हरेन्द्र भाटी और शकील की मौत हो गई थी. हादसे के वक्‍त दोनों नीचे मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *