चंदौली में जिम संचालक को गोलियों से भूना
चंदौली में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार बाइक पर आए 8 बदमाशों ने जिम संचालक को नीचे मिलने के लिए बुलाया। बाहर आते ही उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कारोबारी के सिर, गर्दन और पीठ पर कुल 8 गोली लगी।
जिम संचालक लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों को आते देख बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। गंभीर रूप से घायल जिम संचालक को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार रात साढ़े 11 बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव की है।
पुलिस ने घटना स्थल से 7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
धरना गांव निवासी अरविंद यादव (38) डीलर था। अरविंद की पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में घर से करीब 1 किमी दूर कपड़े की दुकान और जिम है। अरविंद की पत्नी सिंधु देवी (35) और उसके दो बच्चे अंशिका (14) और देवांश (8) हैं। अरविंद की मां चिरौरी देवी (60) और उसका भाई दीपक (36) उसके साथ ही रहने थे।
अरविंद की मां चिरौरी देवी ने बताया कि सोमवार को रात में करीब 8–9 लोग घर आए, गेट खटखटाया। फिर गाली-गलौज करते हुए मेरे बेटे अरविंद के बारे में पूछने लगे। जब कहा कि वह घर पर नहीं हैं, तो वे गेट के बाहर से ही गालियां देते हुए धमकियां देने लगे।
चिरौरी देवी ने बताया- मैंने अपनी पोती से कहा कि पुलिस को फोन करो, तो वे लोग भाग गए। उसके बाद वे सीधे जिम पहुंचे, जहां जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और मेरे बेटे अरविंद को मारपीट के बाद छह गोलियां मारीं। गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। कहा- मेरी प्रशासन और सरकार से मांग है कि जैसे मेरे बेटे को गोली मारी गई, वैसे ही उन आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर किया जाए।
जिन्हें पापा ने पुलिस से छुड़ाया, उन्हीं ने मार डाला
अरविंद के छोटे बेटे देवांश यादव ने कहा- मेरे पापा हर हफ्ते पुलिस को 10–20 हजार रुपये देते थे। जिन लोगों को उन्होंने छुड़ाया, उन्हीं लोगों ने उन्हें मार दिया। वे बहुत ही गंदे लोग हैं। मैं चाहता हूं कि उन सभी को फांसी दी जाए।