Crime News

मथुरा : कार में 5 लोग जिंदा जले, कोई बचा न सका, किसान बोले- दरवाजे नहीं खुले, अंदर हाथ-पैर पटकते रहे लोग

Share News
5 / 100

मथुरा : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे ने 5 परिवारों को वह दर्द दिया जिसे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। जिस किसी ने हादसे का मंजर देखा, वह रो पड़ा। जो पुलिस कर्मी रेस्क्यू कर रहे थे, वह परिवार वालों की चीखें देख खुद के आंसू नहीं रोक सके।

सोमवार सुबह बस से टक्कर के बाद कार में जिंदा जले पांच युवकों के शवों को पुलिस ने पॉलीथिन में इकट्ठा किए। जिस बस से कार की टक्कर हुई, उसमें 35-40 यात्री सवार थे। बस सवार तो सुरक्षित बाहर निकल आए थे। उन्होंने अपने सामने कार में जिंदा जलते लोगों को देखा। उन्हें तड़पते देखा। चीखे-चिल्लाए, लेकिन कार सेंट्रल लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए।

यात्रियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। बस यात्रियों ने बताया कि जब तक वह बस से नीचे उतरे, कार में भीषण आग की लपटें उठ रही थीं। इन लपटों के आगे सब बेबस थे।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे ने 5 परिवारों को वह दर्द दिया जिसे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। जिस किसी ने हादसे का मंजर देखा, वह रो पड़ा। जो पुलिस कर्मी रेस्क्यू कर रहे थे, वह परिवार वालों की चीखें देख खुद के आंसू नहीं रोक सके।

सोमवार सुबह बस से टक्कर के बाद कार में जिंदा जले पांच युवकों के शवों को पुलिस ने पॉलीथिन में इकट्ठा किए। जिस बस से कार की टक्कर हुई, उसमें 35-40 यात्री सवार थे। बस सवार तो सुरक्षित बाहर निकल आए थे। उन्होंने अपने सामने कार में जिंदा जलते लोगों को देखा। उन्हें तड़पते देखा। चीखे-चिल्लाए, लेकिन कार सेंट्रल लॉक होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाए।

यात्रियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। बस यात्रियों ने बताया कि जब तक वह बस से नीचे उतरे, कार में भीषण आग की लपटें उठ रही थीं। इन लपटों के आगे सब बेबस थे।

हादसे में जान गंवाने वाले 28 साल के अंशुमन फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के रहने वाले थे। अंशुमन ही कार चला रहा था। अंशुमन की दिसंबर 2022 में विशाखा से शादी हुई थी। वह जियो कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अंशुमन के पिता ने बताया कि उनके एक बेटा अंशुमन और एक बेटी हैं। बेटा अंशुमन हादसे में खो दिया। हमारा परिवार बर्बाद हो गया। पिता मोहन यादव ने बताया कि अंशुमन की शादी को अभी एक साल ही हुआ था, उसके कोई बच्चा नहीं हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी, मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *