Latest

गंजों के लि‍ए बालों की Sale, बस 20 रुपए में जादू करेगा तेल? , मेरठ में लग गई भीड़

Share News

मेरठ में गंजे सिर पर बाल उगाने की दवा लेने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई. सिर से गायब होते बालों को झड़ने से रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन में लगकर खड़े हो गए. बाल उगाने का दावा करने वाले 20 रुपये दवा सिर पर लगाने और 300 रुपये की तेल की शीशी बेची जा रही थी. 

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 रुपये में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई. बाल झड़ने से रोकने में हर जतन करने के बाद नाकाम रहे लोग यहां लाइन में लग गए. उन्हें यकीन था कि 20 रुपये की दवा सिर में लगवाकर और 300 रुपये का तेल खरीदकर लगाएंगे तो सिर पर बाल उग आएंगे. पहले तो ऐसे ही लाइन में लगाकर सिर पर दवा लगाई जा रही थी, लेकिन भीड़ इतनी हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए लोगों को टोकन देकर लाइन में लगवाया गया.  

एक वायरल वीड‍ियो में मात्र 20 रुपये में गंजों के बाल उगाने का दावा क‍िया गया. वीड‍ियो कुछ ऐसा वायरल हुआ कि मेरठ में लोग 20 रुपए में गंजे स‍िर पर बाल उगाने के लि‍ए पहुंचे गए और लंबी-लंबी लाइने लग गईं.

गंजेपन के इलाज के ल‍िए दौड़ पड़े लोग
मेरठ में सलमान नाम का एक शख्‍स बीच सड़क पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज कर रहा है. स‍िर पर बाल उगाने के लि‍ए सड़क पर गंजे लोगों की लाइनें लग गईं. खुद को द‍िल्‍ली का बताने वाला ये शख्‍स 300 रुपए में इस तेल की बोतल बेच रहा है. ये पहला मौका नहीं है, जब गंजेपन का शर्त‍िया इलाज करने का कोई दावा कर रहा है. देश के तमाम शहरों में आपको ऐसे लोग बीच सड़क पर गंजेपन और दाद खाज खुजली की दवाएं बेचते हुए नजर आ जाएंगे. अक्‍सर अपने परेशानी से जूझ रहे लोग ऐसे दावों में फंस भी जाते हैं. लेकिन क्‍या गंजेपन का इलाज हो सकता है? क्‍या एक बार स‍िर से गायब हुए बाल कभी वापस आ सकते हैं? आखिर ऐसे जादुई तेलों से बाल कैसे उग जाते हैं? आइए एक्‍सपर्ट्स से जानते हैं.

हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. बताते हैं कि दरअसल ये जो प्‍लांट बेस्‍ड केम‍िकल लगाते हैं, ये असल में इरीटेंट्स होते हैं. अगर आपको एलोपेसिया एरीटा ( ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोमों पर हमला करती है और बाल झड़ने लगते हैं) जैसी कोई कंडीशन है तो ऐसे इरीटेंट्स से स‍िर की त्‍वचा पर इरीटेशन होती है, जो डब्‍ल्‍यूबीसी अटैक करती है और तो आपको बालों की ग्रोथ द‍िख जाती है. इसलि‍ए एलोपेसिया एरीटा की कंडीशन होने पर रिपीट‍िड एप्‍लीकेशन से रीग्रोथ आ सकती है. हम इसे तीन से 4 वीक के इंटरवेल में करते हैं, इससे रीग्रोथ आ जाती है.

डॉक्‍टर आगे बताते हैं कि यही वजह है कि जब सोशल मीड‍िया पर ऐसे वीड‍ियो वायरल होते हैं, ज‍िनमें तेल लगाकर गंजे स‍िरों पर बाल वापस आ जाते हैं, वो एलोपेसिया एरीटा की कंडीशन में होता है. ऐसी कंडीशन वाले लोगों में जब इस तरह के तेल लगाए जाते हैं तो कुछ केस में री-ग्रोथ द‍िख जाती है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि इन इरीटेंट्स से कई बार स‍िर पर जलन, आंखों में सूजन, आंखों की रोशनी पर असर, लाल चकते पड़ने जैसी परेशानी भी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *