हापुड़ : ढाई करोड़ की एक्सपायर शराब नष्ट
हापुड़ में आबकारी विभाग ने लगभग ढाई करोड़ रुपए मूल्य की एक्सपायर हो चुकी बीयर और विदेशी शराब को नष्ट किया है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में की गई।
बुधवार की शाम ओम किरण लॉजिस्टिक पार्क में कालबाधित बीयर और विदेशी मदिरा का विधिवत विनष्टीकरण किया गया। इस दौरान उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार, मेरठ की अध्यक्षता में तहसीलदार गढ़ राहुल सिंह और जिला आबकारी अधिकारी मौजूद रहे।
ओम किरण लॉजिस्टिक पार्क से कुल 6,188 पेटियां बीयर और 92 केग नष्ट किए गए। इसके अतिरिक्त, हापुड़ स्थित थोक अनुज्ञापन अपार रस्तोगी के प्रतिष्ठान से 31 पेटियां विदेशी मदिरा और 23 पेटियां कालबाधित बीयर भी नष्ट की गईं।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार, यह सभी मदिरा अपनी निर्धारित वैधता अवधि पूरी कर चुकी थी। नियमानुसार, ऐसी मदिरा को नष्ट करना अनिवार्य होता है ताकि इसे बाजार में जाने से रोका जा सके।
आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और नियमों का पालन करते हुए की। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध और कालबाधित मदिरा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, ताकि आमजन के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो और सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

