हरचोवाल : महान शहीदी समारोह जारी, 29 दिसंबर को नगर कीर्तन निकलेगा…
शिरोमणि संत खालसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष और गुरुद्वारा गुरुसागर साहिब के संस्थापक
महान शहीदी समारोह में गुरदासपुर–रियाद से एक विशेष जुलूस निकलेगा
हरचोवाल/श्री हरगोबिंदपुर 27 दिसंबर (गगनदीप सिंह रियाड़) सभी भक्तों के सहयोग से संत बाबा प्रितपाल सिंह सुखना लेक चंडीगढ़।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया में, साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों, माता गुजरी जी और असंख्य शहीद सिंहों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए वार्षिक शहीदी कीर्तन दीवान आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें करतार आसरा ट्रस्ट की चेयरपर्सन माता चरण कमल कौर और भाई करनैल सिंह पीर मुहम्मद (संरक्षक ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन, महासचिव और मुख्य प्रवक्ता शिरोमणि अकाली दल) पूरा सहयोग कर रहे हैं।
शहीदी कार्यक्रमों में बाहर से रागी, ढाडी, कथावाचक व गणमान्य लोग शामिल हो रहे हैं।
श्री मान संत बाबा प्रितपाल सिंह चंडीगढ़ लेक वाले इन 8 दिनों के शहीदी आयोजनों में संगतों को शबद कीर्तन और गुरु इतिहास से जोड़ रहे हैं।
29-12-2023 को पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल शहीदी नगर कीर्तन निकाला जाएगा।
इन महान शहीद दीवानों में श्री मान संत बाबा हरनेक सिंह जी रारा साहिब लंगरवाले, श्री मान संत बाबा सरूप सिंह जी संतसर साहिब, संत बाबा गुरमेल सिंह जी चमकौर साहिब, बाबा जगरूप सिंह जी मस्तुआना साहिब, बाबा सुखविंदर सिंह जी सोनी गु: सचखंड अंगीठा साहिब में शामिल हुए। इस अवसर पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के वरिष्ठ नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़, अध्यक्ष परमिंदर सिंह ढींगरा जालंधर, डॉ. कर्ज सिंह पीर मुहम्मद, गुरमुख सिंह संधू, सुखविंदर सिंह दीनानगर, अमनदीप सिंह रियाड़, लवप्रीत सिंह बटाला, सरबजीत सिंह सैपी गुरदासपुर आदि नेताओं ने बताया कि इस महान नगर कीर्तन में पूरे पंजाब से श्रद्धालु रवाना होंगे। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने कहा कि ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में जिला गुरदासपुर से एक विशेष जत्था रवाना होगा।
फोटो–कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए।