हरिद्वार : बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस पर दागी गोलियां,मेरठ के डकैत को मारने आए थे
उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों ने मेरठ के अपराधी विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गनीमत रही कि गोली उसके पैर में लगी और वह बाल-बाल बच गया। उस पर लूट और डकैती के कई केस हैं।
क्रॉस फायरिंग में दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए हैं। यह घटना तब हुई जब पुलिस विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान अचानक गोलियां चला दी।
गोली की आवाज सुनते ही गाड़ी में बैठे कॉन्स्टेबल तुरंत एक्शन में आए और जवाबी कार्रवाई की। लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं पाए। बदमाश मौका देखकर वहां से भाग गए। घटना भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई, इसलिए राहगीरों में दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात अपराधी विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है। बुधवार दोपहर स्पेशल वन की पुलिस टीम रुड़की जेल से उसे लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। लक्सर फ्लाईओवर के पास बदमाश घात लगाकर बैठे थे। बदमाशों ने जाम का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया।
बदमाशों ने कुख्यात अपराधी विनय त्यागी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।
पुलिसकर्मियों ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। लेकिन बदमाश बाइक से फरार हो गए। फायरिंग में घायल अपराधी विनय त्यागी और दोनों पुलिस कांंस्टेबलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई। लक्सर और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को हुसैनपुर के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक बाइक मिली, जिसे घटना से जुड़ा जा रहा है।
पुलिस हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने अपराधी विनय त्यागी को छुड़ाने या किसी आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि विनय त्यागी पर लूट और डकैती के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह मेरठ का रहने वाला है।
एसएसपी बोले- खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल, दिनदहाड़े कोर्ट पेशी के दौरान हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

