कानपुर के ज्वैलर्स की अनोखी स्कीम : इंस्टा पर फालो करो- सोने की कील ले जाओ ;लग गई सैकड़ों की लाइन
कानपुर में बर्रा 6 स्थित एक ज्वैलर्स ने अनोखी स्कीम निकाल दी। उसने इंस्टा पर पोस्ट कर कहा कि जो भी उसे फालो और लाइक करेगा उसको फ्री में नाक की कील मिलेगी।
यह सूचना फैलते ही ज्वैलर्स के यहां भारी भीड़ लग गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ देखकर दोपहर में ही ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। हालांकि उसने कई सारी महिलाओं को कील बांटी भी।
बर्रा 6 में हनुमान मंदिर के पास एक ज्वैलर्स शॉप ने शनिवार को एक मैसेज इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया।
जिसमें उसने जानकारी दी कि फेसबुक पर उसकी दुकान के पेज को जो लाइक और सब्सक्राइब करेगा उसे वो एक सोने की नाक की कील तोहफे में देगा।
यह मैसेज बाहर आते ही लोगों की भीड़ उसकी दुकान पर लग गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष उसकी दुकान पर पहुंचने लगे।
ज्वैलर्स सभी को पेज लाइक वह शेयर कराकर नाक की कील तोहफे में देने लगा। दोपहर होते होते भीड़ एकाएक बढ़ गई और वहां हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद ज्वैलर्स को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी। इसे लेकर ज्वैलर्स ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट भी शेयर की जिसमें एक में उसने बताया कि दुकान के बाहर भीड़ बहुत होने से पैनिक की स्थिति बन गई थी।
दूसरी पोस्ट में बताया कि रविवार दोपहर दो बजे तक यह योजना लागू रहेगी मगर शाम को ज्वैलर्स ने दोनों पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी। ज्वैलर्स ने अब इस बारे में बात करने से भी मना कर दिया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक वीडियो संज्ञान में आया है। मामले में जांच करा रहे हैं। कुछ गड़बड़ होने पर कार्रवाई की जाएगी।