हजारीबाग : चुरचू की 450 महिलाओं को मिला पोषण किट
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर गुरुवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही स्थित सी.सी.एल. ऑफिसर्स क्लब में एक “स्वस्थ मेला-सह-निःशुल्क पोषण किट वितरण शिविर” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड क्षेत्र की 450 गर्भवती और धात्री महिलाओं के बीच पोषण किट वितरण किया गया ताकि ‘स्वस्थ मां और मजबूत बच्चा’ की परिकल्पना को समाज में साकार किया जा सके ।
स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वस्थ बच्चे जरूरी, ऐसे में पोषण किट दूर करेगा उनकी जरूरतमंद बहनों की मजबूरी: मनीष जायसवाल
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले भविष्य को स्वस्थ बनाने के लिए वे गंभीर हैं। उन्होंने जोर दिया कि बच्चों, गर्भवती माताओं और धात्री माताओं के खानपान, रहन-सहन और उचित देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे, मां स्वस्थ होगी, तभी हमारा राष्ट्र एवं समाज स्वस्थ होगा। सांसद जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न कंपनियों की सीएसआर योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कुपोषण से लड़ने और इसे दूर भगाने को सामूहिक जिम्मेदारी बताया, ताकि स्वस्थ बच्चों की किलकारी पूरे देश में गूंजे और राष्ट्र मजबूत हो सके। उन्होंने बताया कि यह पहल गेल (इंडिया) लिमिटेड के सीएसआर मद के तहत यूथ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से की गई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे पहले बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड में सीसीएल के सीएसआर मद से ऐसे ही कैंप का आयोजन कर लगभग 2400 पोषण किट का वितरण किया जा चुका है। सांसद मनीष जायसवाल ने घोषणा की कि यह तो महज शुरुआत है आगे ऐसे आयोजन उनके लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी रहेंगे।
मांडू विधायक सहित अन्य अतिथियों ने सांसद के पहल की सराहना की
मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सांसद मनीष जायसवाल की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि मांडू विधानसभा क्षेत्र की 450 बहनों को पोषण किट मिल पाया। उन्होंने सांसद को व्यापक सेवा कार्यों के लिए बधाई दी और मांडू विधानसभा क्षेत्र में विशेष ध्यान बनाए रखने का आग्रह किया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने भी गर्भवती और धात्री माताओं के लिए संतुलित पोषण की आवश्यकता पर बल देते हुए सांसद की पहल को अनोखी और अत्यंत प्रशंसनीय बताया।
गेल (इंडिया) लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी आदित्य पटेल ने बताया कि उनकी महारत्न कंपनी ‘गेल आरोग्यम योजना’ के तहत सांसद मनीष जायसवाल के आग्रह पर यह पोषण किट वितरण कार्यक्रम चला रही है और भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास करेगी।
स्वास्थ्य जांच और जागरूकता कार्यक्रम से पूर्व मेडीक्योर हॉस्पिटल, रांची से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। विशेषकर यहां के चिकित्सक डॉ.अमिताभ कुमार ने पोषण किट में मौजूद सभी सामग्रियों की उपयोगिता और सेवन के तरीकों के बारे में विस्तार से उपस्थित बहनों को जानकारी दी। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी उपस्थित सभी 450 लाभार्थी महिलाओं को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सांसद मनीष जायसवाल की पहल पर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा युथ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद मनीष जायसवाल, विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो सहित अन्य अतिथियों द्वारा तुलसी पौधे में पानी देकर और पोषण किट का विमोचन कर की गई। सांकेतिक रूप से एक दर्जन महिलाओं को पोषण किट भेंट कर वितरण अभियान का आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार ने की, मंच संचालन मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से चुरचू के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक राम, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, सीसीएल के सांसद प्रतिनिधि रणजीत पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगनू सिंह, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह, चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, विष्णुगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखदेव रजवार, डाडी भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत प्रजापति, विष्णुगढ़ पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, आरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, टाटीझरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पति सिंह, रामगढ़ ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय शाह, मांडू भाजपा मंडल अध्यक्ष तोकेश सिंह, दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मांडू विधानसभा क्षेत्र की मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, घाटो मंडल सांसद प्रतिनिधि शंकर करमाली, मांडू मंडल सांसद प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, डाडी मंडल सांसद प्रतिनिधि गुंजन साव, आरा मंडल सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार प्रसाद, टाटीझरिया मंडल सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार वर्णवाल उर्फ़ दीपू, विष्णुगढ़ पूर्वी मंडल सांसद प्रतिनिधि नागेश्वर महतो, चुरचू मंडल सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, रामगढ़ नगर परिषद मंडल के सांसद प्रतिनिधि मनोज गिरी, रामगढ़ ग्रामीण मंडल के सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह, दारू के पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू सहित क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहें ।