News

हजारीबाग : गांव में चौपाल अयोजित, ग्रामीणों की सुनीं जनसमस्याएं

हजारीबाग, सदर प्रखंड के चुटियारो पंचायत स्थित सरौनी गांव में चौपाल अयोजित कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। लोगों ने मुख्यतः केसुरा से सरौनी तक के मुख्य मार्ग में जलजमाव और आवागमन में हो रही कठिनाइयों की शिकायत की। जनता की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी से बातचीत कर आवश्यक मरम्मती और जल निकासी की दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।

विधायक बनने के तुरंत बाद मैंने ग्रामीण सड़कों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और अब तक 40 सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य की स्वीकृति दिला चुका हूँ। अधिकतर पर काम तेज़ी से प्रगति पर है। यह केवल शुरुआत है, हमारा संकल्प है कि हर गांव तक बेहतर सड़कें और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पहुँचें, ताकि गांव भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

चौपाल में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र कुशवाहा, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री कौलेश्वर रजक, भाजपा नेता श्री रामअवतार शर्मा, श्री बिरजू रवि, मुखिया प्रतिनिधि श्री सुरेश रजक, पंचायत समिति सदस्य श्री सतीश दास, श्री अर्जुन रविदास, श्री शंकर सिन्हा, श्री उपेन्द्र सिन्हा, श्री विपिन सिंह, श्री प्रेम कुमार, श्री मनोज यादव, श्री सुरेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *