हजारीबाग : दो समुदायों के बीच तनाव, गाड़ियों में आगजनी, पत्थरबाजी
हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है. इस झड़प के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी और सड़क पर आगजनी कर दी. घटना को लेकर क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है और चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर है. डुमरौन के हिंदुस्तान चौक स्थित अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है.
वहीं, हजारीबाग की घटना पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बड़ा बयान देते हुए इस घटना के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद अब शिवरात्रि पर ऐसी घटना घटी है.
हजारीबाग की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब दोनों तरफ के बच्चों को उठाया जाएगा, यह सही नहीं है. मुस्लिम गरीब बच्चों के पास केस लड़ने के लिए पैसा नहीं है. सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट करने वाले मुस्लिमों के बच्चे हैं. राज्य सरकार ईमानदारी से पूरी घटना की जांच करेगी.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के बयान पर इरफान अंसारी ने पलटवार करते हुए हजारीबाग में बांग्लादेशी घुसपैठियों की भूमिका से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में बांग्लादेशी घुसपैठ कहां से संभव है. रक्षा राज्य मंत्री को हल्का बयान नहीं देना चाहिए. बहरहाल, इलाके में तनाव है और प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.