डेली अकाउंट में आएगा पैसा, सेविंग्स खाते पर 6% से ज्यादा ब्याज
दिल्ली. हाल ही में फिनटेक कंपनी स्लाइस (Slice) के नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) के साथ विलय के बाद बैंक ने अपना नाम बदलकर स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Slice Small Finance Bank) करने का फैसला किया है. यह जानकारी बैंक की ईजीएम नोटिस में दी गई थी. इस मर्ज एंटीटी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से नाम बदलने के लिए एनओसी हासिल हो गया है. इस बीच स्लाइस ऐप पर बैंक अकाउंट खोलने का ऑप्शन लाइव हो गया है.
खास बात है कि आप ऐप के जरिए कुछ ही मिनटों में अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आधार और पैन कार्ड की जरूरत होगी. ग्राहकों को वीडियो केवाईसी (VIDEO KYC) करना होगा. यहां बैंक अकाउंट खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि सेविंग्स अकाउंट खोलने पर खाताधारकों को डेली ब्याज मिलेगा. इस बैंक में ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक का कहना कि ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर आरबीआई के रेपो रेट के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इतना ही नहीं सेविंग्स अकाउंट पर कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर बैंक 9 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
फिलहाल स्लाइस ऐप के जरिए बैंक अकाउंट खोलने पर नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का ऑप्शन रहा है. जल्द ग्राहकों को स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक दिखने लगेगा. एक बार बैंक अकाउंट खोलने के बाद उसे आप स्लाइस ऐप के अलावा पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज समेत किसी भी यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं और यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.
अब सवाल उठता है कि क्या स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा रखना सुरक्षित है? आपको बता दें कि किसी भी बैंक में जमा आपकी राशि 5 लाख रुपये तक इंश्योर्ड होती है. यह सुरक्षा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के डिपॉजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के तहत मिलती है. यह गारंटी स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी लागू होती है. इसका मतलब है कि अगर आपका पैसा स्मॉल फाइनेंस बैंक में जमा है, तो 5 लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित रहेगी. भले ही बैंक किसी कारणवश डिफॉल्टर हो जाए, आपको आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि वापस मिल जाएगी.