हजारीबाग : एक करोड़ इनामी नक्सली समेत तीन उग्रवादी ढेर
हजारीबाग (दीपक कुमार मोदी) पुलिस और कोबरा बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। गोरहर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान भा.क.पा. (माओवादी) के तीन टॉप उग्रवादियों को मार गिराया गया है।
मारे गए उग्रवादियों की पहचान इस प्रकार की गई है –
बिरसेन गंझू – जोनल कमेटी मेंबर, इनाम ₹10 लाख।
घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने तीन एके-47 राइफल समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है ताकि अन्य छिपे उग्रवादियों को भी पकड़ा जा सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका है और आने वाले दिनों में इससे उनके नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।
सहदेव सोरेन – केंद्रीय कमेटी मेंबर, इनाम ₹1 करोड़।
रघुनाथ हेंब्रेम – झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर, इनाम ₹25 लाख।

