उन्नाव : DM अपूर्वा दुबे ने अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर की बैठक
उन्नाव : (रुस्तम सिंह), DM अपूर्वा दुबे ने अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर की बैठक। डीएम ने 22 जनवरी के मध्य एक सप्ताह तक राम संकीर्तन आयोजित करने के दिए निर्देश। DM ने 22 जनवरी को जनपवासियो से की अपने-अपने घरों, संस्थानों में दीप जलाने की अपील।
14 से 21 जनवरी तक के मध्य DM ने विशेष सफाई अभियान चलाने के दिये निर्देश। स्कूल कालेज, सरकारी इमारतों को सजाने के लिए ADM, BSA, DIOS को किया निर्देशित। 22 जनवरी के दिन DM ने समस्त SDM, CO, खण्ड विकास अधिकारियों को घाट, मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम करनें को लेकर किया निर्देशित। बैठक में CDO, ADM, ASP, SDM, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।