Crime News

पेड़ में सीधी मार दी टक्कर, 8 बच्चों की हो गई मौत, शराब के नशे में था ड्राइवर

Share News

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हांनी गांव में स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों कि मौत हो गई. वहीं 14 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था. वहीं कुछ देर में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बस में करीब 33 बच्चे सवार थे. गुरुवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था. बस प्राइवेट स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी.

शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों ने बच्चों को बसों से बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया.

कनीना से धनौंदा जाने वाले मार्ग पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के सामने बस पलट गई. बस ड्राइवर ने सीधे पेड़ में टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई. बस में कुल 33 बच्चे सवार थे. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को निहाल हॉस्पिटल में अप नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. निहाल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रवी कौशिक ने बताया कि उनके पास 20 बच्चे आए थे, जिनमें से पांच के मौके पर मौत हो चुकी थी. बाकी घायल का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घायलों को रोहतक पीजीआई और महेंद्रगढ़ भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *