Live News

जैनिथ पब्लिक स्कूल में हैल्थ एंड वेलनैस कार्यक्रम का आयोजन

Share News

खुर्जा , जैनिथ पब्लिक स्कूल सीबीएसई की तरफ से स्कूल हैल्थ एंड वेलनैस पर आधारित क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम हमारे विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी , प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग तथा उपस्थित मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात प्रधानाचार्या जी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर भव्य स्वागत किया ।

प्रस्तुत कार्यक्रम में पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में मिस्टर कौशिक मोइत्रा संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित हुए जो कि वर्तमान में सन् वैली इन्टरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद में कार्यरत है । आयोजित कार्यशाला में कई विद्यालयों से अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मैन्टल हैल्थ , एडोलसेंस तथा एचआईवी के बारे में बहुत ही शानदार तरीके से लगभग सभी जानकारियां दी गईं साथ ही यह भी सिखाया गया कि कैसे विना किसी संकोच के अपने विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की घटनाओं से जोड़कर आगे बढ़ाया जा सकता है। इसी के साथ इन्टरनेट के जरिए होने वाले साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता है इसी बीच समय-समय पर बहुत सारी गतिविधियां भी कराई गई। संपूर्ण कार्यक्रम बहुत ही आनंददायक तथा शिक्षाप्रद रहा ।कार्यक्रम के बीच में जलपान की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के उपरांत चाय नाश्ता भी कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *