google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

डांस करते-करते आया हार्ट अटैक, परिजनों के साथ नाच रहा था दूल्हा

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर में शादी के ठीक एक दिन पूर्व दूल्हे की हाटअटैक से मौत हो गई. भात कार्यक्रम के दौरान दूल्हा शिवम परिजनों के साथ डांस करते करते अचानक से गिर गया. परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच करते ही युवक को मृत घोषित कर दिया.

गांव भोजपुर निवासी शिवम (22) एक स्कूल में कंप्यूटर का कोर्स पढ़ाता था. शिवम की शादी सोमवार को ही आगरा की मोहिनी से होनी थी. बारात के लिए सभी तैयारियां हो चुकी थीं और रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे. रविवार देर रात भात का कार्यक्रम चल रहा था. शिवम परिजनों के साथ खुशी में डांस कर रहा था, तभी अचानक गश खाते हुए गिर पड़ा और बेहोश हो गया.

जिला अस्पताल में मृत घोषित किए जाने के बाद भी परिजनों को विश्वास नहीं हुआ. वे शिवम को लेकर पास के दो और प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचे। पर यहां पर भी डॉक्टरों ने शिवम को मृत बताया. डॉक्टरों का कहना है कि साइलेंट हार्टअटैक आने के कारण शिवम की असमय मौत हो गई.

शिवम की शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं. रिश्तेदार और परिवार के लोग स्तब्ध रह गए. विशेष रूप से उसकी मां और छोटे भाइयों के लिए यह सदमा बहुत बड़ा था. शिवम के पिता साहब सिंह का पहले ही निधन हो चुका था.  अब परिवार में अकेली उसकी मां और दो छोटे भाई रह गए हैं.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *