Latest

युवती पर जानलेवा हमले में डोटासरा ने बनाई जांच कमेटी, 4 नेताओं को किया शामिल

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रागपुरा में दुष्कर्म पीड़िता व भाई पर हमले की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तथ्य जुटाने के लिए चार सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, श्रीमती संगीता बेनीवाल व विराटनगर पूर्व विधायक इन्द्रराज सिंह गुर्जर को शामिल किया है।

कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य पीड़ित और उसके परिजनों से मिलकर घटना की रिपोर्ट पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को तथ्यात्मक रिपोर्ट देंगे। जयपुर एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा में भर्ती पीडिता से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीडिता व उसके परिजनों से मिलकर सम्पूर्ण घटना का जायजा लिया। विराटनगर से पूर्व विधायक इन्द्रराज गुर्जर ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। गुर्जर का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता और भाई पर जानलेवा हमला यह साबित करता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। उन्होंने बताया कि आज एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में जाकर जांच कमेटी सहित पीड़िता से मुलाकात की आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। वहीं प्रेस को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में टारगेट करके बदनाम किया। हमारी सरकार चली गई, लेकिन ढ़ाई महीने में रोज अपराध की गंभीर घटनाएं हो रही है। यह घटना प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *