News

यूपी में भीषण कोहरा, मुजफ्फरनगर में 20 वाहन टकराए

Share News
5 / 100

यूपी में फिर से मौसम ने करवट ली है। लखनऊ में सुबह बूंदाबांदी हुई। आज 17 जिलों में बारिश का अलर्ट है। तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं। सुबह से 45 जिलों में घना कोहरा छाया है। अयोध्या में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है।

कोहरे के चलते प्रदेश में अलग-अलग 4 हादसों में एक युवक की मौत हो गई। 20 लोग घायल हो गए। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक के बाद एक 20 वाहन टकरा गए। वहीं, नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास दो वॉल्वो बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

सहरानपुर में अलग-अलग जगह दो हादसे हुए दिल्ली से आ रही रोडवेज बस पलट गई। वहीं दूसरे हादसे में बाइक और टैम्पो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

कोहरे से सऊदी अरब के दम्माम से लखनऊ आने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई। इसके अलावा, 2 फ्लाइटें लखनऊ एयरपोर्ट पर देरी से आईं। यहां से 3 फ्लाइटें भी लेट रवाना हुईं। बरेली मंडल आने वाली 22 ट्रेनें 6-8 घंटे तक लेट आईं। बेंगलुरु से बरेली आने वाली फ्लाइट भी रद्द हो गई।

मंगलवार को मेरठ सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ मनोज श्रीवास्तव ने बताया- 19 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके चलते गलन और बढ़ेगी।

सहरानपुर में कोहरे के चलते रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे। पुलिस बुलाई और यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकला। 5 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई है। हादसा चुनहेटी रेलवे फाटक के पास हुआ।

दूसरा हादसा रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में माजरी गांव के पास हुआ। सुबह बाइक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो में बैठा एक व्यक्ति और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामपुर मनिहारान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार गुफरान को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर सुबह 20 वाहन टकरा गए। पहले ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मारी। इसके बाद एक के बाद एक 20 वाहन टकराते गए, जिससे यातायात ठप हो गया।

ये हादसा नई मंडी कोतवाली इलाके के जानसठ रोड ओवर ब्रिज पर हुआ। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि वाहन चालकों को सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। पहले दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक ने मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन टकराते चले गए। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास कोहरे के चलते दो वॉल्वो बसों में टक्कर हो गई। हादसे में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने बस को धक्का देकर बस को सड़क के किनारे किया।

ग्वालियर से दिल्ली आ रही बस ने गोरखपुर से दिल्ली आ रही बस को पीछे से टक्कर मार दी। यात्रियों ने बताया- ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। कोहरा बहुत घना था, इसलिए वो संतुलन खो बैठा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *