दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ITO से महरौली तक पानी-पानी
दिल्ली में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद मेहरौली-बदरपुर रोड, सैनिक फार्म समेत कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. गुरुग्राम और नोएडा में भी बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, हमने मिंटो ब्रिज और ITO समेत जलभराव वाले क्षेत्रों में काम किया है. आने वाले महीनों में और सुधार दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2°C और न्यूनतम 28.4°C दर्ज किया गया. उधर, यमुना का जलस्तर भी बढ़कर 202.78 मीटर हो गया है, जो चेतावनी स्तर 204.5 मीटर से बस कुछ ही नीचे है. बढ़ते जलस्तर पर शनिवार को बैठक हो सकती है. शाम 4 बजे दिल्ली की एयर क्वालिटी 78 रही, जो संतोषजनक श्रेणी में आती है.