Dailynews

ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की घटी स्‍पीड

Share News

ग्रेटर नोएडा, एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की स्‍पीड कम कर दी गयी है. यह फैसला कोहरे को देखते हुए लिया गया है. नया आदेश 15 दिसंबर से लागू होगा, जो 15 फरवरी 2024 तक प्रभावी रहेगा. हल्के वाहन के लिए गति सीमा 100 किमी. प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी. प्रति घंटे कर दी जाएगी और भारी वाहनों के लिए 80 किमी. प्रति घंटे से से घटाकर 50 किमी. प्रति घंटे कर दी जाएगी.

पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव के अनुसार तय स्‍पीड से तेज चलाने वाले चालकों का चालान किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस स्पीड राडार गन के साथ स्पीड राडार कैमरा भी लगाकर तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. नोएडा एक्सप्रेसवे के एमपी-2 एलिवेटेड रोड समेत शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी गति सीमा कम की जाएगी.

एलिवेटेड रोड पर अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटे को कम कर हल्‍के वाहनों के लिए 50 किमी. प्रति घंटे व भारी वाहनों के लिए 40 किमी. प्रति घंटे से की जाएगी. मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), सेक्टर-18 से सेक्टर- 60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर-122 और रोड – नंबर-6 सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर- 71 अंडरपास के अलावा डीएससी (दादरी-सूरजपुर- ने छलेरा) रोड पर वाहनों की गति कम की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *