बुलंदशहर में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सम्मान
बुलंदशहर में वेटरन्स डे के अवसर पर जिलाधिकारी आवास पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी श्रुति ने उनकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध के प्रतिभागियों, वीरता पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने 10 वीर नारियों और लगभग 35 पदक विजेता पूर्व सैनिकों को माला, शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति ने पूर्व सैनिकों के साहस, समर्पण और देशभक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने देश की सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर किया है और उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) अनिल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

