Latest

बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मान

Share News
9 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रागपुरा में शुक्रवार को पूर्व सरपंच एलन स्वामी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य बाबुलाल वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संचालन कर रहे व्याख्याता मालाराम यादव ने बताया की बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यहां कक्षा 10 में 96.67 प्रतिशत के साथ सानिया खान प्रथम, द्वितीय लक्ष्मी राठी 95 प्रतिशत एवं 90.83 प्रतिशत के साथ नीरज राठी तृतीय स्थान पर रहा तथा 12 कला वर्ग में 84.60 प्रतिशत के साथ नेहा स्वामी का प्रथम स्थान, रोशन लाल स्वामी 83.60 प्रतिशत द्वितीय व संजना भार्गव 81.20 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रही।

कक्षा 12 कामर्स वर्ग में नितिन यादव प्रथम, मंगल चावला द्वितीय एवं प्रीति सैनी तृतीय स्थान पर रही। इनके अलावा देवेन्द्र सैनी कक्षा 8 वीं बोर्ड में सभी विषय में ए ग्रेड प्राप्त कर प्रथम, नसरीन द्वितीय, राशि कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। वहीं शिविर प्रभारी प्रकाश चंद गुर्जर के निर्देशन में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का समापन किया गया।

प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा ने शिक्षकों, विधार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान श्रीमती रजनी योगी, सुनिल कुमारी यादव, धन्नी यादव, जीएसएस अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, राजेन्द्र स्वामी, सूरजमल राठी, बंशी मेहरा, मनोज यादव, विक्रम राठी, अजय स्वामी, श्याम सुन्दर, गोविंद सिंह शेखावत, धोलाराम यादव, मुकेश यादव, उमा शंकर योगी, प्रकाश चंद गुर्जर, रामजीलाल योगी, अरविंद शर्मा, रामावतार स्वामी, सुनिल शर्मा आदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *