सहारनपुर में होटल कारोबारी से 50 लाख की ठगी
सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक होटल कारोबारी के साथ करोड़ों की प्रॉपर्टी डील के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी और षड्यंत्र का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मनोहरपुर, थाना सदर बाजार निवासी धीरज सैनी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में दी गई तहरीर में बताया कि उनका दिल्ली रोड पर ‘के आर प्लाजा’ नाम से होटल है। होटल व्यवसाय में लगातार हो रहे नुकसान के कारण उन्होंने बिजनौर की एक संस्था से लगभग 15 करोड़ रुपये का कर्ज लिया हुआ है, जिसकी वार्षिक किश्त 70 से 75 लाख रुपये है। आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के चलते धीरज सैनी अपनी होटल के पीछे स्थित लगभग 22,000 वर्ग गज भूमि को बेचने का प्रयास कर रहे थे।
कोठी का सौदा 1.50 करोड़ रुपये में तय
इसी दौरान, रसूलपुर, जिला शामली निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार पुत्र सुखबीर ने धीरज सैनी से संपर्क किया। राजकुमार ने खुद को दिल्ली के एक बिल्डर का प्रतिनिधि बताया। आरोप है कि उसने भूमि पर निर्माण और 25 प्रतिशत साझेदारी का लालच देकर स्टेट बैंक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर स्थित गोपाल किशन और संदीप मल्होत्रा की कोठी का सौदा 1.50 करोड़ रुपये में तय कराया।
पीड़ित के अनुसार, बयाने के लिए रकम न होने पर आरोपियों ने कथित तौर पर साजिश रची। उन्होंने धीरज सैनी की रिहायशी संपत्ति गिरवी रखवाकर उन्हें 50 लाख रुपये का कर्ज दिलवाया। इस राशि में से 11 लाख रुपये नकद और लगभग 39 लाख रुपये बैंक के माध्यम से गोपाल व संदीप को दिए गए। आरोप है कि पीड़ित की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराकर एक कूटरचित इकरारनामा तैयार किया गया।
बाद में जब धीरज सैनी ने बैनामा कराने या अपनी रकम वापस मांगने की बात कही, तो उनसे 2.94 करोड़ रुपये और मांगे गए। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने कथित तौर पर गाली-गलौच,धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित का दावा है कि थाने और एसएसपी को शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई,जिसके बाद उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

